Talking about MS Dhoni and his finisher role in Indian cricket Team, Indian all-rounder Hardik Pandya said, "I'll never be able to fill MS' shoes, so I don't even think that way. I'm quite excited for the challenge to be honest. Whatever I do, it will be always for the team you know. It will be one step at the ladder and slowly-slowly that Cup will be there.,"
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एमएस धोनी को अपना आइडल मानते हैं. क्रिकेट के मैदान पर या फिर मैदान से बाहर, हार्दिक पांड्या धोनी की तारीफ करते थकते नहीं हैं. सोशल मीडिया पर भी धोनी और पांड्या की जुगलबंदी लोगों को खूब पसंद आती है. हाल ही में एक बयान में पांड्या ने कहा है कि वो धोनी जैसा कभी नहीं बन सकते हैं. इंडिया टुडे के हवाले से हार्दिक ने कहा, "मैं कभी धोनी के जूतों को भर नहीं सकता. इसलिए, मैं उस तरह सोचता भी नहीं हूँ. नए चैलेंज के लिए हमेशा तैयार हूँ. मैं जो भी करूंगा अपनी टीम के लिए करूंगा. एक-एक सीढ़ी चढ़ते हुए विश्वकप जीतना चाहता हूँ."
#HardikPandya #MSDhoni #TeamIndia